आनंद कारज के नए नियम: शादी में लहंगा नहीं पहनेंगी सिख दुल्हन, कार्ड पर सिंह-कौर लिखना होगा

1 min read

पंजाब दस्तक: सिख दुल्हनों के लिए नया ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। तख्त श्री नांदेड़ साहिब में पांच सिंह साहिबान ने इस बारे में प्रस्ताव पारित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कहा गया है कि लावां के दौरान सिख दुल्हन को लहंगा नहीं बल्कि पूरा सूट पहनना चाहिए। सिर पर चुन्नी होनी चाहिए। जत्थेदारों ने कहा कि भारी लहंगा पहनने से दुल्हन को गुरु साहिब के सामने नतमस्तक होने में दिक्कत होती है।

फूलों की वर्षा न करें

इसके अलावा उन्होंने कहा कि देखा जाता है कि जब लड़की को फेरों के लिए लाया जाता है तो परिवार के लोग लड़की के सिर पर फूलों के छत्र बनाकर लाते हैं। ये ठीक नहीं है। दुल्हन पर फूलों की वर्षा नहीं करनी चाहिए। शादी के कार्ड पर दूल्हे और दुल्हन का पूरा नाम सिंह और कौर के साथ छपा होना चाहिए।

सिंह साहिबों ने सिख समुदाय से इन दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तख्त हजूर साहिब पर सिख कौम में विवाह संबंधी लिए गए फैसलों का भी स्वागत किया है।

डेस्टिनेशन वेडिंग पर लग चुकी है रोक
इससे पहले श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान डेस्टिनेशन वेडिंग पर आनंद कारज करने पर पूर्ण रोक लगा चुके हैं। इसे सिख मर्यादा के खिलाफ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी परिवार के सदस्य का विवाह किसी बीच (समुद्र के किनारे) या किसी वेडिंग डेस्टिनेशन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप ले जाकर आनंद कारज नहीं करवा सकेगा। जबकि मैरिज पैलेस में पहले ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप ले जाकर वहां आनंद कारज करने पर पाबंदी लगी है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours