बठिंडा: मौड़ मंडी में रविवार को आम आदमी पार्टी की विकास क्रांति रैली होनी है, जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान हिस्सा लेंगे। रैली में दोनों नेताओं के सुरक्षा दस्ते को ठहराने के लिए शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर छह स्कूलों में शनिवार को छुट्टी की घोषणा कर दी। मामला जिला उपायुक्त शौकत अहमद परे के नोटिस में आया तो उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद छुट्टी का आदेश वापस लेना पड़ा।
छुट्टी का आदेश जारी करने वाले शिक्षा अधिकारियों को दिया नोटिस
अब शनिवार को यह स्कूल आम दिनों की तरह ही खुलेंगे। रैली के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) शिवपाल गोयल और जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) भूपिंदर कौर ने मौड़ मंडी के छह सरकारी स्कूलों में दोनों नेताओं की सुरक्षा का हवाला देते हुए शनिवार को छुट्टी का एलान किया था। पत्र में यह भी कहा गया कि स्कूलों में छुट्टी रहेगी, लेकिन स्कूल प्रमुख और शिक्षक वहां मौजूद रहेंगे। वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करेंगे।
+ There are no comments
Add yours