शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हम भी शामिल होंगे। कांग्रेस के युवा मंत्री ने सोशल मीडिया पर इस बाबत पोस्ट अपलोड की। हिंदुत्व से जुड़ी पोस्ट लिखने को लेकर विक्रमादित्य सिंह हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ समय से उनकी हर पोस्ट के अंत में जय श्रीराम भी लिखा जाता है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी गरमाई रहती हैं।
हालांकि विक्रमादित्य सिंह इन पोस्ट के माध्यम से खुद को भाजपा से अधिक हिंदुवादी करार देते हुए हमलावर भी रहते हैं।
+ There are no comments
Add yours