चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होना चाहिए या नहीं, इसे लेकर कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु समेत पंजाब के पार्टी के सांसद भी हिस्सा लेंगे।
इस बैठक में कांग्रेस के सांसदों को गठबंधन को लेकर अपनी बात रखनी होगी। वहीं, वड़िंग ने एक बार फिर दोहराया है कि पार्टी ने अभी तक उन्हें गठबंधन को लेकर कोई संदेश नहीं दिया है। पार्टी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है।कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर खासी संजीदा दिखाई दे रही है।
+ There are no comments
Add yours