डेरा बस्सी, सुरेंद्र राणा: दिसंबर विकास भारत संकल्प यात्रा का कारवां आज डेरा बस्सी पहुंचा। इसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ व प्रदेश प्रभारी विजय रुपाणी ने किया। इस अवसर पर इन नेताओं ने इलाके की जनता से सीधा संवाद किया व इस यात्रा का उद्देश्य बताया। महाराणा प्रताप भवन, ग्राम समगौली, डेरा बस्सी में दिये गये सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अंतिम लाईन में खड़े जरूरतमंद तक विकास पहुंचाना ही इस यात्रा का असली मकसद है।
इस आयोजन में बहुत सारी विकास पक्षीय व देश काल वातावरण के अनुसार परिवर्तित व लाभदायक योजनाओं का डैमो भी दिया गया। किसान के लिए खेत में दवाओं का छिड़काव बहुत मुश्किल काम होता है। छिड़काव पीठ पर ढोलकी बांध कर किया जाता है व जहरीले छिड़काव के बीच हाथ मुंह बांध कर भी काम करने के बावजूद इस प्रक्रिया से स्वास्थय का खतरा बना रहता है व समय भी बहुत लगता है। इसके विकल्प के रूप में ड्रोन की मदद से किस प्रकार एक एकड़ में साढ़े सात मिनट में छिड़काव का काम पूरा हो सकता है। सारे दिन की बचत व एक जैसा छिड़काव सारी फसल के लिए एक जैसा प्रभावशाली साबित होगा। इसके अलावा इस ड्रोन को खरीद कर प्रति एकड़ छिड़काव का काम करके अतिरिक्त आय प्राप्त करने वाले किसानों इत्यादि को अस्सी फीसदी केंद्र सरकार से सबसिडी दी जा रही है।
रुपाणी ने कहा कि आयुष्मान योजना सर्वाधिक कामयाब योजना व आम जनमानस के लिए जीवन के विकट समय में साथी जैसी भूमिका निभा रही है। वहीं सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इत्यादि से समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर बारे में खबरदार रहते हुए गरीबी रेखा की आखरी पंक्ति में खड़े सज्जन तक केंद्र से भेजा गया लाभ मिल सके। इस अवसर पर राज्य के जनरल सेक्रेटरी परमिंदर सिंह बराड़, राकेश राठौर, कोर कमेटी मेंबर केवल सिंह ढिल्लो,राज्य के सचिव संजीव खन्ना व जिला प्रधान संजीव वशिष्ठ भी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours