पंजाब, सुरेंद्र राणा: पंजाब में हाल ही में समाप्त हुए खरीफ खरीद सीजन के दौरान अनाज की संभाल के लिए 107 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई तिरपाल का मामला विवाद में आ गया है। कहा जा रहा है कि यह खरीदारी दोगुने दाम पर हुई है, जिसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह से रिपोर्ट तलब कर ली है। साथ ही मुख्यमंत्री ने तिरपाल खरीद संबंधी टेंडर को भी रद्द करने के आदेश दिए हैं।मु
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक पुनीत गोयल की ओर से पंजाब राज्य भंडारण निगम (पीएसडब्ल्यूसी), पंजाब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (पनसप) और पंजाब राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन फेडरेशन (मार्कफेड) को एक परिपत्र जारी कर दिया है कि उक्त तिरपालों की खरीद के लिए जारी किए गए टेंडरों पर आगे कोई कार्यवाही न की जाए। इस बीच, पता चला है कि अनाज भंडारण करने वाली कुछ एजेंसियों को तिरपाल की खेप प्राप्त हो गई है और इसकी एवज में संबंधित विक्रेता को भुगतान भी कर दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours