शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस सरकार के एक साल का जश्न पूरी तरह फ्लॉप रहा है। बीजेपी के प्रदर्शन में सरकार के जश्न से ज्यादा भीड़ रही यह बात बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने शिमला में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शीर्ष नेतृत्व का जश्न में शामिल न होने से सरकार के काम और झूठी गारंटियों से पर्दा उठ गया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश दिवस पर धरना प्रदर्शन सफल रहा है। आक्रोश रैली में कांग्रेस के जश्न से ज्यादा भीड़ उमड़ी। इसके उपरांत 12 दिसंबर को मंडी जिला और 18 दिसंबर को कांगड़ा जिला में धरना प्रदर्शन होने बाकी है।
वहीं कांग्रेस पार्टी का जशन पूर्ण रूप से फ्लॉप रहा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सरकार तंत्र का दुरुपयोग भी किया फिर भी भीड़ जुटाने में सफल नहीं रहे, कुर्सियां खाली रही। आज की कांग्रेस की रैली में प्रियंका गांधी और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं आए, ऐसा लगता है कि गारंटीयों ना पूरी होने पर उनके नेता इस रैली में अनुपस्थित रहे। प्रियंका गांधी शिमला में है पर उन्होंने कांगड़ा जाकर सरकार के 1 वर्ष पूरे होने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लिया, यह अपने आप में कांग्रेस के एक साल के काम पर बड़ा सवाल है।
+ There are no comments
Add yours