चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: झारखंड के कांग्रेसी सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) से जुड़े समस्त ठिकानों पर पड़े आयकर के छापों के दौरान पकड़ी गई राशि 300 करोड़ के आसपास का आंकड़ा छू गया है। पंजाब भाजपा ने इसे पूरे पंजाब में लेकर जाने का फैसला किया है। भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि इस खुलासे के बाद जन आंदोलन किया जाएगा।
9 दिसंबर को समस्त जिला प्रधान जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे। ताकि इस प्रकार के भ्रष्टाचार में आई.एन.डी.आई. एलाइंस गठबंधन के आकंठ डूबे जमावड़े को जनता के सामने बेनकाब करके उनका असली चेहरा दिखाया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए आईएनडीआईए गठजोड़ में शामिल तमाम दलों से सवाल किया है कि इस प्रकार काले धन की नुमाइश पकड़े जाने पर भी क्या वे ये आरोप लगाएंगे कि सरकारी एजेंसियां राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान कर रही हैं।
उन्होंने हैरानी जताई कि एक राज्यसभा सांसद के अपने कारोबार से जुड़े ठिकानों का यदि ये आलम है कि बोरियों में ठूंस ठूंस कर नोट जमा किए गए हैं तो अंजान ठिकानों का हिसाब किताब कैसा होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार काले धन का जमावड़ा असल में इंडी गठजोड़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल करने की खातिर किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours