शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश के विभिन्न विभागों में दैनिक भोगी आधार पर नियुक्त कर्मियों का नियमितीकरण होते ही दैनिक भोगियों के पद समाप्त हो जाएंगे। 31 मार्च 2024 को चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दैनिक भोगी नियमित होंगे। नियमित करने के लिए एक वर्ष में 240 दिनों की लगातार सेवाएं देना अनिवार्य रहेगा। गुरुवार को कार्मिक विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है।
कार्मिक विभाग ने प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्ताें व मंडलायुक्तों को जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि उपलब्ध रिक्त पदों पर ही नियमितीकरण किया जाएगा। नया कोई भी पद सृजित नहीं किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours