पंजाब में कंपकपाने वाली ठंड को लेकर हो जाएं तैयार, बारिश को लेकर जानें ताजा अपडेट

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के कई जिलों में सुबह तड़कसार धुंध छाई रही, जिसके चलते दृश्यता काफी कम रही। दरअसल, कुछ दिन पहले हलकी बुंदाबांदी हुई व बादल छाए रहे, जिससे कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने के आसार बन गए थे। बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सर्दी का पूरी तरह से रंग देखने को नहीं मिल पा रहा।

पिछले 2 दिनों तक यैलो अलर्ट घोषित हुआ था, जिसके चलते वर्षा की संभावना बनी हुई थी, लेकिन आसमान से एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं इसके विपरीत दिन के समय अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी दर्ज हुई है व आजकल अधिकतम तापमान 24 डिग्री को छूने लगा है।

मौसम विभाग चंडीगढ़ केन्द्र के मुताबिक अगले 1-2 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके चलते कुछ दिनों में कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू हो सकती है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी थी, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई। 24 डिग्री तक तापमान होने के कारण दोपहर के समय धूप में बैठने वाला मौसम भी नहीं आया है। अजब-गजब ढंग से चल रहे मौसम में बदलाव होने तक सावधानी अपनाने की जरूरत है। ऐसे मौसम में ठंड लगने की संभावना बेहद बढ़ जातीहै।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours