शिमला, सुरेंद्र राणा: आज देश भर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा शिमला से विधायक हरीश जनार्था, पूर्व सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा समेत कई अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज हम बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। देश संचालन के लिए संविधान के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के सभी लोगों को एक साथ और समानता के साथ आगे बढ़ने का मौका दीया है।
उन्होंने कहा कि संविधान समाज के सभी दलित, शोषित, पिछड़े और महिलाओं समेत सभी वर्गों को एक साथ एकता और समानता के साथ आगे बढ़ाने की सीख देता है और प्रदेश की वर्तमान सरकार इन्हीं मूल्यों के ऊपर काम करते हुए आगे बढ़ने का काम कर रही है।
+ There are no comments
Add yours