शिमला, सुरेंद्र राणा: सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कांगड़ा में जश्न की तैयारियां कर रही है तो दूसरी और विपक्षी दल बीजेपी इस दिन को विरोध दिवस के रूप में मनाएगी और जिला मुख्यालयों में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इसको लोकनिर्माण मंत्री ने ओछी राजनीति करार दिया है।
उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में आपदा का कठिन समय भी आया बावजूद इसके प्रदेश को आगे ले जाने का काम सरकार ने किया है। पिछली सरकार की कारगुजारियां और 80 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री ने 4500 करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया है। गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा हैं। सरकार के एक साल के कार्यकाल पर विपक्ष पूरे प्रदेश पर धरने प्रदर्शन कर रहा है। उस पर विक्रमादित्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं।
उन्होंने कहा की परिणाम कहीं और आए हैं जयराम नाटी यहां डाल रहे हैं। यूंही नही नाटी किंग कहा जाता। उन्हें अपने परिणाम। देखने चाहिए उन्हें एक साल पहले सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहें हैं। छत्तीसगढ़ के पैसे के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा की तमाम जांच एजेंसियां उनके पास है उसकी जांच करवाए। उन्हें गरिमापूर्ण तरीके से बयानबाजी करनी चाहिए। आपदा को लेकर भाजपा ने विधानसभा में सरकार का समर्थन क्यों नही दिया जयराम को इसका जवाब देना चाहिए।
+ There are no comments
Add yours