हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी खास में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा का भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शामा व सुजानपुर भाजपा मंडल महामंत्री अनिल कौशल उपस्थिति में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी गई, तथा लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया ! भाजपा मंडल महामंत्री अनिल कौशल ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई ! हाल ही में पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और बीजेपी ने तीन राज्यों में बड़ी जीत दर्ज की ! इस जीत से बीजेपी काडर में काफ़ी उत्साह है ! इस सफलता से बीजेपी हिंदी पट्टी में ये संदेश देने में कामयाब रही है कि नरेंद्र मोदी का चेहरा ही पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दिला सकता है।
बीजेपी ने राजस्थान में 199 में से 115,मध्य प्रदेश में 230 में से 163 और छत्तीसगढ़ में 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की ! बैठक में ग्राम पंचायत घर में ग्रामीणों की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! सुजानपुर मण्डल भाजपा महासचिव विक्की वनिता,सोशल मीडिया सदस्य पूनम शर्मा,आईटी विभाग संयोजक रांगड़ा जी,बुथ अध्यक्ष राजेश ठाकुर,बुथ अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,मनोज ठाकुर,निशा,सिंपल शामा दिलजीत ठाकुर,ओंकार,आदि लोग मौजूद थे !