पुलिसवाले लुटेरे: सराफा व्यापारी के कर्मचारी से सवा करोड़ के जेवर और हीरे लूटे, एक आरोपी काबू

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: ट्रेन से दिल्ली से बठिंडा आ रहे सराफ व्यापारी के कारिंदे से संगरूर में रविवार रात चार लुटेरों ने करीब सवा करोड़ रुपये के जेवर और हीरे लूट लिए। इनमें दो पुलिस मुलाजिम भी शामिल हैं। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने पत्रकारों को बताया कि कारोबारी का कारिंदा राजू रविवार रात दिल्ली से जेवर और हीरे वाला बैग लेकर ट्रेन से बठिंडा आ रहा था, जब वह संगरूर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो चार युवक उससे बैग लूटकर फरार हो गए। इस वारदात में दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी और दो अन्य आरोपी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार देर रात एक पुलिसकर्मी को पकड़ भी लिया गया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी संगरूर रेलवे स्टेशन से बैग लूटने के बाद कार से फरार हो गए। पुलिस मुलाजिम अबोहर-फाजिल्का क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं बताया जा रह है कि अन्य दो आरोपियों में एक रेलवे पुलिस का कर्मचारी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब नॉर्थ एस्टेट में नाकाबंदी की तो वहां आरोपियों ने कार रोककर एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई की और बाद में लूटा हुआ बैग फेंककर फरार हो गए। फिलहाल फरार आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

अन्य लुटेरों की तलाश में दबिश

सूत्रों के अनुसार एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। सीआईए स्टाफ की एक पुलिस टीम ने अबोहर एवं फाजिल्का क्षेत्र में दबिश भी दी है। आरोपियों के घर पर भी रेड की गई है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours