चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: भारत के चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। इसमें तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कर ली है।
इस पर शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रक्रिया दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता को पता चल चुका है कौन धोखेबाज है इसलिए आप को विधानसभा चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है।
शिअद अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के सीएम की कठपुतली सीएम मान ने छह महीनों से पंजाब की जनता को मूर्ख बनाया है। पंजाबियों की मदद के लिए 500 करोड़ खर्च कर दिए।
आज के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि भारत के लोगों को एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी कठपुतलियों ने जनता को मूर्ख बनाया और धोखा दिया है। अब आप के नेताओं का खाता जेल में ही खुलेगा। जिन लोगों ने बार-बार घोटाले करके पंजाब को लूटा है, उनसे हिसाब लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours