शिमला, सुरेंद्र राणा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ पिछले 41 दिनों से अपनी मांगों को लेकर शिमला में धरने पर बैठा हैं। संघ ने आज सचिवालय के बाहर धरना दिया और सीएम के समक्ष मुद्दे को उठाया लेकिन बात नहीं बनने से धरना जारी रखने की बात कही है।
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले 41 दिनों से लगातार मांग को लेकर सड़कों पर है लेकिन सरकार ने उनकी शुद्ध नहीं ली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आज मुलाकात हुई। सीएम ने उन्हे एक महीने के अंदर पूरे मामले को समझकर किस विभाग में कितना बैकलोग पड़ा है यह जानकारी लेकर महीना बाद दोबारा मिलने को कहा है। उन्होंने कहा कि एक महीने का समय काफी ज्यादा है वह मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखेंगे। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बैकलॉग भर्ती को एकमुश्त भरने की मांग कर रहा है।
+ There are no comments
Add yours