मेष राशि- आपकी राशि में स्वंय देव गुरू बृहस्पति यानि गुरू ग्रह विराजमान हैं, इस वीक रूके कामों में गति आ सकती है. धन से जुड़े कार्यों में कुछ देरी हो सकती है, इसलिए धैर्य का परिचय देना होगा. उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों से लाभ होगा. यात्रा का भी योग बना है. सर्दियों में फैमली के साथ छुट्टियां मनाने की योजना बना सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए ये समय अच्छा है. तनाव काम होगा और कोर्स को पूरा करने में आ रही बाधा दूर होगी. लव लाइफ के लिए ये वीक अच्छा रहने वाला है. लव पार्टनर का साथ मिलेगा.शादी समारोह में किसी को दिल दे सकते हैं.
वृषभ राशि- इस सप्ताह आप फैमली को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर रहेगें. पुराने परिजनों से मुलाकात हो सकती है. धन के मामले में अच्छी ख़बर मिल सकती है. मार्केट में आपकी साख वापिस लौटती दिख रही है. सेहत को लेकर इस वीक सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है. यदि शुगर के पेशेंट हैं तो आपका शुगर लेबल बड़ सकता है. इसके साथ ही सांस संबंधी रोगों से जुड़े लोगों को भी एहतियात बरतनी होगी. लव लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस बनाने में परेशानी महसूस करेगें, हनुमान जी की पुजा करें. लाभ होगा.
मिथुन राशि- धन से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. इस वीक ऐसे खर्चों में वृद्धि हो सकती है, जिसका विचार भी नहीं किया होगा. ये सप्ताह आपके धैर्य की परीक्षा लेता दिख रहा है.सप्ताह के अंत तक जीवनसाथी के सहयोग से सभी परेशानियों पर विजय प्राप्त करेगें. इस वीक कर्ज लेने से बचें.ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी. बिजनेस में लाभ के लिए संघर्ष करना होगा. यात्रा का भी योग बना हुआ है. ये यात्राएं करियर की दृष्टि से लाभकारी साबित होगी. विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिल सकता है. लव लाइफ के लिए ये वीक कुछ चुनौतियों भरा रहने वाला है. वाणी को खराब न करें, नहीं तो नुकसान उठा सकते हैं.
कर्क राशि- धार्मिक कामों में रूचि लेगें, भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. परिवार के साथ किसी समारोह में भाग लेगें. मन से अच्छा फील करेगें. लंबे समय से रूका हुआ धन भी कहीं से प्राप्त होने का योग बना हुआ है, जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान रहेगें, नौकरी में तरक्की हो सकती है, व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं तो नए ऑर्डर मिल सकते हैं, आलस से दूर रहें और मिलने वाले अवसरों को लाभ उठाएं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ये वीक शानदार रहने वाला है.लव पार्टनर को नाराज न करें.
सिंह राशि- मन प्रसन्न रहेगा. इस वीक कुछ अच्छी खबरें आपका इंतजार कर रही हैं. धन के मामले में ये वीक काफी अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में लाभ का प्रबल योग है, जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें इस वीक भी इंतजार करना पड़ सकता है. सेहत के लेकर सावधान रहें, इस वीक लापरवाही बरतने पर डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह विशेष हैं, लंबे समय से रूका हुआ कोई परिणाम आ सकता है. लव लाइफ के लिए ये सप्ताह कुछ परेशानियों भरा हो सकता है, जीवन साथी से बहस न करें, शांत रहने का प्रयास करें. रविवार के दिन सुबह के समय सूर्य उपासना करें, लाभ मिलेगा.
कन्या राशि- धोखा मिल सकता है. झूठ बोलने वालों से सतर्क रहें. इस वीक आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं, सोच-समझ कर निर्णय लें. जॉब में बदलाब और प्रमोशन के चांस बनते दिख रहे हैं. बॉस को प्रसन्न रखें. सेहत को लेकर कुछ दिक्कतें हो सकती है, दैनिक दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें, शुगर लेबल की जांच करते रहें, इस वीक डॉक्टर की सलाह को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है. बैंक लोन में आ रही दिक्कतें इस वीक भी रहने वाली हैं, कर्ज देने से बचें. विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी. नहीं तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे.
तुला राशि- इस वीक लक्ष्मी जी की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है. धन आने के साथ इस वीक खर्चों में भी वृद्धि होने जा रही है. शादी समारोह में भाग ले सकते हैं, घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. सुख-समृद्धि के कारक कहे जाने वाले शुक्र ग्रह का गोचर आपकी ही राशि में बना हुआ है. शुक्र आपकी राशि का का स्वामी भी है जो लग्न में बैठकर आपकी लग्जरी लाइफ में बढ़ोत्तरी कर रहा है. लव पार्टनर का भरपूर सहयोगा प्राप्त करेगें. शादी की बात भी कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेगीं. बस,जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी. जॉब में तरक्की का योग बना हुआ है, अच्छी जॉब के भी ऑफर आ सकते हैं. शेयर मार्केट में दखल रखने वालों को धन लाभ हो सकता है.
वृश्चिक राशि- दिसंबर 2023 के पहला सप्ताह आपके लिए विशेष होने जा रहा है. मन से अच्छा महसूस करेगें, यदि किसी बीमारी से राहत मिल सकती है, तकनीकी क्षेत्र में सक्रिय लोगों को लाभ मिल सकता है. सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का काम करने वालों की क्षमता में वृद्धि होगी, जो लोग विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है. पैतृक संपति मिलने का भी योग बना हुआ है. दांपत्य जीवन में उत्साह बना रहेगा. संतान को लेकर कुछ दिक्कत आ सकती है. लव लाइफ के लिए ये वीक अच्छा रहेगा. क्रोध न करें. ऑफिस में कुछ लोग बॉस से संबंध खराब करने का प्रयास कर सकते हैं, सावधान रहें.
धनु राशि- बिजनेस में अच्छी ग्रोथ लेकर आ रहा है ये सप्ताह. जिन कार्यों में अभी तक रूकवट महसूस कर रहे थे, वे कार्य इस वीक बनते दिख रहे हैं, प्रशासन और सत्ता से लाभ का भी योग बना हुआ है, राजनीति से जुड़े लोगों के लिए ये वीक महत्वपूर्ण होने जा रहा है. धन लाभ के लिए अधिक प्रयास करना होगा. लॉजिस्टिक के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को लाभ मिलेगा. गायन और लेखन के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए ये सप्ताह खुशियां लेकर आ रहा है, गणित के विद्यार्थियों के लिए ये वीक अच्छा रहेगा. लव लाइफ में आनंद बना रहेगा, जो सिंगल हैं उनके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है.
मकर राशि- दिसंबर 2023 का पहला सप्ताह आपके लिए चुनौतियां लेकर आ सकता है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. कारोबार को लेकर लंबी यात्राओं का भी योग बना हुआ है, इस वीक अज्ञात भय के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बनती दिख रही है. खानपान पर ध्यान देना होगा. धन लाभ की स्थिति बनी है लेकिन इसके लिए अधिक परिश्रम भी करना होगा. चूंकि शनि आपकी राशि के स्वामी हैं. शनि कर्मफलदाता भी हैं, इसलिए इस वीक तरक्की चाहते हैं तो आलस हो हावी न होने दें.
कुंभ राशि- शनि देव आपकी राशि में विराजमान हैं. शनि आपको लाभ दिलाते दिख रहे हैं. लंबे समय से अटके पड़े काम इस वीक पूरे होते दिख रहे हैं. विवाह में आ रही अड़चने भी इस वीक काम होती नजर आ रही हैं, नई जमीन- भवन, दुकाम आदि खरीदने की योजना भी बना सकते हैं. ऑफिस में आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. योजना बनाकर कार्य करने से लाभ का प्रतिशत बढ़ सकता है. लव लाइफ के लिए ये वीक थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो ब्रेकअप जैसे हालात भी बन सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए ये वीक लकी साबित हो सकता है.
मीन राशि- करियर को लेकर ये वीक विशेष रहने वाला है. नई जॉब की तलाश के लिए ये वीक अच्छा है. इस वीक से शुरूआत कर सकते हैं, जिन कन्याओं के विवाह में देरी हो रही है, उनके लिए अच्छी खबर आ सकती है. नए कारोबार के लिए भूमि-भवन लेने की योजना बना सकते हैं. शेयर बाजार से लाभ मिलता दिख रहा है. कृषि प्रोडक्ट से लाभ मिल सकता है. राहु का गोचर आपके लग्न में हो रहा है, इसलिए हर प्रकार के भ्रम से दूर रहे, जो भी आपके आसपास नए लोग आ रहे हैं, उनके बारे में पहले पड़ताल अवश्य कर लें नहीं तो धोखा खा सकते हैं.विद्यार्थियों के लिए यह वीक मुश्किलों से भरा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है.