मोहाली, सुरेंद्र राणा:भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने तीन राज्यों के चुनावों में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत पर खुशी जताई और कहा कि ये नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ,देश की सेवा , भाजपा के संपूर्ण नेतृत्व की कड़ी मेहनत और देश के बुद्धिमान मतदाताओं के सही निर्णय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को बुरी तरह से नकार दिया है और भाजपा को आशीर्वाद दिया है। भाजपा को देश की जनता के दिए गए समर्थन लिए वे देश की जनता को हृदय से आभार देते हैं।
उन्होंने भाजपा के पूरे नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई ओर शुभकामनाएं दी और कहा कि पंजाब में आने वाले स्थानीय और लोकसभा चुनाव के नतीजे भी बीजेपी के पक्ष में आएंगे । इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रेस सचिव डीएस विरक, भाजपा मंडल सचिव गुलशन सूद, मंडल प्रभारी मनोज शर्मा व आशू ठाकुर मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours