नई दिल्ली : चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दिया है. नतीजों-रुझानों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही. तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है. एग्जिट राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली. हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए.
बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है…आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है.
आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है: PM मोदी
आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है. हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.
तेलंगाना की जनता का आभार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.”
देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि … चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो… इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं.
पीएम ने कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने,मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं.
देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है…”
+ There are no comments
Add yours