शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की रोक के बाद शिक्षा विभाग ने बीआरसीसी के 282 पदों को भरने के लिए 3 दिसंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। 750 शिक्षकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से बीते दिनों परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था।
बुधवार को हाईकोर्ट ने भर्ती से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। इसके बाद गुरुवार को शिक्षा विभाग ने भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला किया।
+ There are no comments
Add yours