विधानसभा में सीएम मान का खुलासा- कागजों में बनीं 540 KM सड़कें, AI से रोकेंगे जीएसटी की फर्जी बिलिंग

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से पता चला है कि पंजाब में 540 किलोमीटर सड़कें सिर्फ कागजों में ही बनी हैं। धरातल पर इनका वजूद ही नहीं हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में मंगलवार को यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि एआई के इस्तेमाल से सड़कों की मरम्मत कार्य में ही 163.26 करोड़ की बचत हुई है।

लोक निर्माण विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार जीएसटी की फर्जी बिलिंग रोकने के लिए भी एआई का इस्तेमाल करेगी। पायलट प्रोजेक्ट में इसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं। इसका उपयोग अब ढांचागत विकास, कृषि, राजस्व और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours