Punjab Weather: बारिश से बदला मौसम का मिजाज, ठंड ने दिखाए तेवर…सुबह-शाम छाया कोहरा

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण मौसम में ठंड का अहसास होने लगा है।पंजाब में भी सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शहर में दिन भर बादल छाए रहने से मौसम का मिजाज बदल गया है।

कई स्थानों पर हुई हल्की बूंदाबांदी

सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे और कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संंभावनाएं हैं। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री बना हुआ था, वहीं सोमवार को गिरकर 21 डिग्री और 13 डिग्री पर पहुंच गया है।

एक बार मौसम ने करवट बदली है। इसके चलते गुलबी ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने 26 नवंबर से बदलाव का अलर्ट जारी किया था और हल्की वर्षा होने का भी अनुमान जताया था।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours