पंजाब सरकार किसानों के साथ किए सभी वादे पूरे कर उनकी समस्याओं का समाधान करे:तरुण चुघ

1 min read

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाबियों की भावनाओं से खिलवाड़ करके, पंजाब के संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति और झूठे वादे करके सूबे की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार से पंजाबियों का मोहभंग हो चुका है और वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि छोटी-छोटी परियोजनाओं का उद्घाटन दो-दो मुख्यमंत्रियों से कराया जा रहा है।

चुघ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार को आगामी स्थानीय निकाय और लोकसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार करने के लिए भ्रामक प्रचार और शोशेबाजी का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा पंजाब सरकार द्वारा केंद्र सरकार की परियोजनाओं के सहारे वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पंजाब की जनता अब आम आदमी पार्टी की सरकार की हकीकत जान चुकी है। पंजाब के लोग अवसरवादी राजनीति को समझ चुके हैं और इस सरकार को सबक सिखाने को उतावले हैं।
चुग ने कहा कि पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान जी ने आज जो बयान केंदर सरकार पर MSP देने के बारे मे दिया वो तथ्य हीन और जानकारियों से कोसो दूर हैं सच यह हैं की केंदर की श्री नरिंदर मोदी जी की सरकार ने किसानों के हितों में खरीद सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी *दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड-सरसों हेतु 200 रु. प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं व कुसुम, हरेक के लिए 150 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ व चने के लिए क्रमश: 115 रु. प्रति क्विंटल और 105 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है*। खुद पूरी तरह से गुमराह पंजाब की आम आदमी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र मे किसानो से किए गए सभी वायदे भूल चुकी हैं और प्रदेश द्वारा किसान हीत कोई भी काम ना करने के कारण अपनी असफलता को छुपाने हेतु कैंदर सरकार का नाम ले रही हैं

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में गन्ना किसान मिलें नहीं चलने और गन्ने का लाभप्रद मूल्य न मिलने से बेहद दुखी और परेशान हैं। वह पंजाब के मंत्रियों द्वारा किए वादों पर खरा न उतरने से नाराज हैं और धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने किसानों का वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया।

तरुण चुघ ने मांग की कि भगवंत मान सरकार किसानों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करे और विधानसभा चुनाव से पहले किए गए सभी वादों को भी पूरा करे। पंजाब सरकार गुलाबी सुंडी, बेमौसम बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का तुरंत उवित मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करे और गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए पंजाब के भेजे गए फंड में घोटाले की खबरें आ रही हैं, जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। चुघ ने कहा कि भगवंत मान सरकार के संरक्षण में पंजाब में माफिया राज चल रहा है। पंजाब में कानून-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours