पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में पिछले बीस दिनों से मौसम ड्राई चल रहा है, लेकिन तीन दिन बाद मौसम बदलने जा रहा है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से पश्चिमी मालवा में आते फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के सभी जिलों में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना है।
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब के कई जिलों में गरजके साथ छींटे पड़ सकते हैं, जबकि कुछ जिलों में मध्यम वर्षा की संभावना हैं। वर्षा व बादल छाएं रहने से दिन में ठंड रहेगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ जाएगा। हालांकि अगले दिन 28 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा।
+ There are no comments
Add yours