हिमाचल में एक भी गारंटी पूरी न करके पूरे देश को हिमाचल की तहत ठगना चाह रही है कांग्रेस: जयराम

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में विकास की एकमात्र गारंटी हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाक़ी सब के सब सिर्फ़ अपने परिवारों का विकास और भला करना जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश ही उनका परिवार है इसलिए वह हर जरूरतमंद का ध्यान रखते हैं और उनके विकास से जुड़ी योजनाएं बनाकर उनका लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक बिना किसी बिचौलिये के सीधे पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास का डबल इंजन सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को गारंटिया देकर सरकार बनाई और सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल गए। अब देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे विधानसभा के चुनावों में इसी तरह गारंटी देकर देश भर में लोगों को ठगना चाह रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस दावा कर रही है कि उन्होंने हिमाचल में एक साल के अंदर सभी गारंटियां पूरी कर दी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब देश के लोग समझ गये है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस समय में बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता है। एक झूठ को बार बार नहीं भुनाया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने राजस्थानी सरकार द्वार दी जाने वाली सात गारंटियों के विज्ञापन पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाने के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों के विज्ञापन पर अब तो चुनाव आयोग ने भी रोक लगा दी है। राजस्थान में बिना चुनाव आयोग की प्रमाणन समिति से मंज़ूर करवाए कांग्रेस लोगों को वॉयस कॉल करके अपनी सातों गारंटियों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कह रही थी, नेता प्रतिपक्ष कहा यह आम लोगों को ठगने का वही तरीक़ा है जो कांग्रेस ने हिमाचल में अपनाया था। पूरा देश जानता है कि कांग्रेस के नेताओं ने हिमाचल की मातृशक्ति को प्रतिमाह 1500 रुपये देने की गारंटी दी। चुनाव के पहले ही माताओं-बहनों से इसके लिए फ़र्ज़ी फॉर्म भी भरवा लिए थे। अब वे नेता जनता से आँख मिलाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता अपनी ही पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिज़ोरम और तेलंगाना में हो रहे विधान सभा के चुनाव में भी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश की तरह चुनावी गारंटियां दे रही है। लेकिन पूरे देश ने हिमाचल से सबक़ ले लिया है। आज कांग्रेस के नेता मंचों पर ही जनता द्वारा तिरस्कृत किए जा रहे हैं। देश भर में लोग कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किया गया वादा कहां गया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक साल से कम के कार्यकाल में भी आज प्रदेश के हर वर्ग में असंतोष है। सरकार के ख़िलाफ़ लोगों की इस नाराज़गी और असंतोष का प्रमुख कारण है कांग्रेस के झूठे वादे और विकास विरोधी काम। इसी की वजह से हिमाचल प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने पर पता चल रहा है कि पूरा-पूरा घर बह जाने के बाद लोगों को एक पाई का भी सरकारी सहयोग नहीं मिला हैं। जबकि सरकार कह रही है हर प्रभावित के खाते में आपदा राहत पैकेज के तहत दी जाने वाली पहली किश्त पहुंच गई है।

ऐसे में सवाल है कि सरकार ने आपदा राहत किसे दी है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत प्रदेश का महाघोटाला साबित होगा। इस समय देश भर के पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों और आने वाले लोकसभा चुनावों कांग्रेस को अपने झूठ का जवाब मिल जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours