शिमला, सुरेंद्र राणा: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह का कहना है कि वाइल्ड फ्लावर हॉल होटल प्रदेश सरकार की संपदा है और इसे लुटने नहीं दिया जाएगा। राजधानी के मालरोड पर रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल देखने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों पर कहा कि प्रदेश की संपदा को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि यह हमारी संपदा है।
22 साल से इसका केस लड़ा जा रहा है। हमने कोर्ट में तथ्य रखे जिसके बाद हमारे पक्ष में फैसला आया। शनिवार सुबह इसे अपने अधीन करने का फैसला लिया गया। हालांकि, बाद में इस पर सुनवाई हुई है। अब 21 को अगली सुनवाई होनी है। कहा कि लीज पर दी गई 126 बीघा जमीन का प्रदेश को एक पैसा नहीं मिला है।
यह हमारा अधिकार है। सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन हम अपनी संपदा लुटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हाइड्रो प्रोजेक्ट से लेकर पर्यटन तक अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है। सरकार कानूनी-राजनीतिक रूप से लड़ाई लड़ेगी। कहा कि सरकार के फैसले से होटल में ठहरे अतिथियों को कोई परेशानी नहीं होगी। वह आएं और यहा रहें।
+ There are no comments
Add yours