चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाब बीजेपी मुख्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। जहां युवा लड़के-लड़कियों ने भारतीय संविधान की शपथ ली ।
पंजाब भाजपा के महासचिव दयाल सिह सोढ़ी और एससी मोर्चा के अध्यक्ष एसआर लधर ने उपस्थित युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर लधर ने भारत के संविधान, इसकी खूबसूरत धाराओं और भारत को मजबूत बनाने संविधान के योगदान के बारे में जानकारी साझा की।
इस अवसर पर कानून के समक्ष समानता और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय सहित संविधान के मूल सिद्धांतों की व्याख्या की गई। साथ ही डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भारत के संविधान की रचना से संबंधित भाषण को उपस्थित युवाओं ने ध्यानपूर्वक सुना और खूब सराहा।
+ There are no comments
Add yours