शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश सचिवालय समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा मुख्य सचिव और प्रधान सचिव प्रशासन (सचि० प्रशा०) को दिनांक 07-11-2023 को ज्ञापन दिया गया था की यदि प्रशासन 18-11-2023 तक आर्मजडेल फेस-।। सचिवलय में Outsource पर 18 सफाई कर्मचरियों को रखे गए आदेशों को तुरंत रदद नहीं करता है और सेवादार से जमादार, दफ्तरी, प्रतिलिपि यंत्र चालक, लाइब्रेरी अटेंडेंट, रिकॉर्ड लिफ्टर के पदों पे पदोन्नति उपरांत किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं दिया जाएगा और जब तक सफाईकर्ता के पी को नियमित तौर पर भरा नहीं जाता तब तक संयुक्त सचिव (सचि० प्रशा०) की अध्यक्षता में ही आउटसोर्स कमेटी का गठन तुरन्त नहीं करता है तो 20-11-2023 को सचिवालय परिसर से आम सभा का आयोजन कर आन्दोलन की रूप रेखा तैयार करेंगे।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संगठनों को अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी और तय सीमा अवधि तक कोई भी निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है, इसलिए मजबूरन समस्त कर्मचारी संगठन 20-11-2023 दोपहर 01:30 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्मजडेल भवन के प्रांगण में आउटसोर्स के विरुद्ध विशेष आम सभा का आयोजन कर रहा है। सभी अधिकारी / कर्मचारी साथियों से अनुरोध है कि विशेष आम सभा में अपनी उपस्तिथी सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने की कृपा करें।
+ There are no comments
Add yours