पट्टी से सटे इलाकों में इस्राइल ने अपने नागरिकों को बांटे हथियार, दक्षिणी गाजा पर हमले के दिए संकेत

1 min read

इस्राइल और हमास के बीच पिछले काफी समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गाजा के पास सेडरोट और अन्य इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए हथियारों का वितरण किया है। वहीं, रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अब वे अतिरिक्त हथियारों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का जल्द वितरण शुरू करेंगे।

दक्षिणी गाजा पर हमले का संकेत
इस्राइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि हम ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां-जहां हमास मौजूद है, हम कार्रवाई करेंगे फिर चाहे वह दक्षिणी गाजा पट्टी ही क्यों न हो। बता दें, हाल में इस्राइल ने फलस्तीन के खान यूनिस इलाकों में हवा से पर्चे गिराए थे, जिसमें लोगों को घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह में शरण लेने की नसीहत दी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours