इस्राइल और हमास के बीच पिछले काफी समय से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गाजा के पास सेडरोट और अन्य इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए हथियारों का वितरण किया है। वहीं, रक्षा मंत्रालय का कहना है कि अब वे अतिरिक्त हथियारों और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का जल्द वितरण शुरू करेंगे।
दक्षिणी गाजा पर हमले का संकेत
इस्राइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने बताया कि हम ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां-जहां हमास मौजूद है, हम कार्रवाई करेंगे फिर चाहे वह दक्षिणी गाजा पट्टी ही क्यों न हो। बता दें, हाल में इस्राइल ने फलस्तीन के खान यूनिस इलाकों में हवा से पर्चे गिराए थे, जिसमें लोगों को घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह में शरण लेने की नसीहत दी थी।
+ There are no comments
Add yours