पंजाब दस्तक: पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को हड्डारोड़ी के कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल बच्चे को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
संजय कुमार निवासी बांदा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह कामकाज के उद्देश्य से जीरा में रहता है। उनके चचेरे भाई का बेटा रोशन (6) और एक बच्चा शिवा (5) मासी के घर के बाहर खेल रहे थे। हड्डारोड़ी के कुत्तों ने दोनों बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुत्तों के नोचने से रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा को बचाकर लोग अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
किसान नेता मंगल सिंह का कहना है क्षेत्र में हड्डारोड़ी के बहुत कुत्ते हैं। ये कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की।
+ There are no comments
Add yours