पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने शुक्रवार को गुलाब देवी अस्पताल में आयुर्वेदिक पंचकर्मा का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल का भी दौरा किया और सेहत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लाला लाजपत राय का शहीदी दिवस मना रहा है, जिन्होंने गुलाब देवी अस्पताल शुरू किया था। इसके बाद सिविल अस्पताल में दौरे के दौरान वार्डों में मरीजों को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह पराली के धुएं का असर है जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर पंजाब का फंड रोकने का आरोप लगाया।
गुलाब देवी अस्पताल में वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंजाब में किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले रोकने के लिए मान सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान पंजाब में जहरीले प्रदूषण में कमी भी आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि पराली के मामले अभी तक बंद नहीं हुए। केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि धान की बुआई पहले पंजाब में नहीं होती थी। केंद्र के कहने पर पंजाब में धान की बुआई शुरू की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों ने धान की बुआई करके देशभर के लोगों का पेट भरा है।
अब जरूरत है कि किसानों को घर-घर जाकर पराली न जलाने के मामले में जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र घोषणा कर दे कि वह हजार रुपये प्रति एकड़ बेलन देंगे तो किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले कल ही बंद हो जाएंगे। इस मामले की चाबी केंद्र के पास है। इस मामले में पंजाब और दिल्ली सरकार पहले से काम करने के लिए तैयार है।
इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी पर कहा कि 1850 पदों में वह 350 डॉक्टरों की भर्ती कर रहे हैं, जिनमें 272 स्पेशलिस्ट डॉक्टर पहले रखे जा चुके हैं। 300 स्पेशलिस्ट डॉक्टर उनके पास हर साल अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट, में बांड भरकर आ रहे हैं। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 सालों में विपक्ष ने डॉक्टरों को रखा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने 300 डॉक्टरों की भर्ती कर ली है, जिससे उनके मेडिकल डॉक्टरों की कमी पूरी हो गई है।
+ There are no comments
Add yours