सिख्स फॉस जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की एयर इंडिया के विमानों को 19 नवंबर को निशाना बनाए जाने की धमकी के बाद श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय (एसजीआरडी) एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पंजाब के सभी शहरों में भी अलर्ट जारी कर सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है।
कनाडा बैठे आतंकी पन्नू की पंजाब के संवेदनशील इलाकों में दहशत फैलाने की योजना को विफल करने के लिए पुलिस फोर्स और केंद्रीय एजेंसियां लगातार तालमेल कर काम कर रही हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक संदेश में आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके साथ ही पन्नू ने सिख समुदाय के लोगों को 19 नवंबर को एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट से सफर करने से बचने की सलाह दी है।
हाल ही में खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू गत दो सप्ताहों के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एजेंटों से लंदन में मिल चुका है। इसके लिए आतंकी को आइएसआइ ने हजारों डाॅलर भी दिए। खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को पता चला है कि उक्त राशि आइएसआइ ने पाकिस्तान की सीमा पर बैठे तस्करों और आतंक समर्थकों को देने के लिए दी है, ताकि पैसे के लालच में वे लोग पन्नू के इशारे पर धमाके कर सकें।
फिलहाल केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस संबंधी एक रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय गृह विभाग को भेजी है। एजेंसी के आला अधिकारी लगातार लोकल पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। आतंकी पन्नू ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को 19 नवंबर को बंद रखे जाने को भी कहा है।
+ There are no comments
Add yours