सुखना लेक-रॉक गार्डन के लिए चलेंगी शटल बसें, बस क्यू शेल्टर्स पर लगेंगे सीसीटीवी-चार्जिंग पॉइंट

चंडीगढ़। सुरेंद्र राणा: यूटी प्रशासक के सलाहकार-कम-गृह सचिव नितिन यादव की अध्यक्षता में वीरवार को चंडीगढ़ सिटी बस सर्विसेज सोसाइटी (सीसीबीएसएस) की 14वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि पूरे शहर में दिल्ली पैटर्न बस क्यू शेल्टर को लागू किया जाएगा। इसमें सीसीटीयू, सोलर पैनल लगाने के साथ मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे। साथ ही सुखना लेक, रॉक गार्डन समेत अन्य पर्यटन स्थलों के लिए वीकेंड पर शटल बसें चलाने का भी फैसला हुआ है।

गवर्निंग बॉडी ने प्रशासन के आर्किटेक्ट विभाग को आदेश दिए हैं कि वह इंजीनियरिंग विभाग और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर पर्यटन स्थल सुखना लेक, बर्ड पार्क, रॉक गार्डन और हाईकोर्ट के पास बसों को पार्क करने के लिए एक कंप्रिहेंसिव प्लान विकसित बनाएं। इंजीनियरिंग विभाग उस स्थान पर पार्किंग की जगह के लिए निशानदेही करेगा और साइन बोर्ड लगाएगा। साथ ही सीसीबीएसएस लोगों को जागरूक करेगा। फैसला हुआ कि सुखना लेक से रॉक गार्डन और हाईकोर्ट के बीच शटल बस सर्विस चलाई जाएगी। अभी लोगों को लेक से रॉक गार्डन पैदल या फिर ई-रिक्शा करके जाना पड़ता है। अब सीटीयू इन दोनों पॉइंट के बीच बस चलाएगा। ये बस हर पांच मिनट पर चलेगी और किराया 10 रुपये फिक्स रखा गया है।

अभी वीकेंड पर इस सेवा ट्रायल के आधार पर चलाया जाएगा और अगर यह प्रयोग सफल रहता है कि इसे लागू कर दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत सीटीयू को 100 बसों के लिए केंद्र सरकार से प्रति किमी 24 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए सीसीबीएसएस की तरफ से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। वर्तमान में शहर की सड़कों पर जो 80 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं, वे केंद्र सरकार की फेम स्कीम के अंतर्गत लाई गई हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours