नीतीश कुमार के बयान के विरोध में शिमला में भाजपा का प्रदर्शन, जलाए पोस्टर मांगा इस्तीफा

शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा जिला शिमला ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटीओ चौक पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के पोस्टर जलाए इस्तीफा मांगा।विओ,,,बीजेपी प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री ने संविधान के मंदिर में महिलाओं के लिए जिस प्रकार की निर्लज भाषा का प्रयोग किया है उसकी भाजपा महिला मोर्चा भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा का उपयोग करने वालों को ऐसे प्रतिष्ठित पद पर बैठने का अधिकार नही है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सोच रखने वाले महिलाओं के सम्मान में क्या कार्य करेंगे। जनसंख्या नियंत्रण पर जिस प्रकार की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है वह भाषा कोई इस्तेमाल नही कर सकता। इससे केवल महिलाएं ही नही पूरा भारतवर्ष क्रोधित है।

इस प्रकार के व्यक्तियों को किसी भी जगह का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नही है। उनकी क्षमा कबूल नही है उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यक्तियों को इस प्रकार के संवेदनशील पद पर रहने का हक नही है।उन्होंने कहा कि जो इंडिया गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं। वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल रहे हैं उस गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिसमें माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा का प्रयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं गठबंधन का एक भी नेता माता – बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours