दिवाली के दिन लोकल रूटों पर शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेंगी सरकारी बसें

Government buses will not run on local routes after 5 pm on Diwali.

दिवाली के दिन 12 नवंबर को लोकल रूटों पर शाम 5:00 बजे के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बसें नहीं चलेंगी। एचआरटीसी की ओर से यात्रियों को सूचित किया गया है कि जिन लोकल बसों का रूट शाम 5:00 बजे के बाद का होगा उन्हें या तो क्लब कर दिया जाएगा या पांच बजते ही जल्दी भेज दिया जाएगा। दूसरी तरफ लंबी व अंतरराज्यीय रूटों की बसों को भी क्लब करके चलाया जाएगा। लेकिन 12 नवंबर को रात्रि बस सेवाएं नाममात्र ही चलेंगी।विज्ञापन

इसलिए समय रहते अपनी यात्रा का प्लान करें। दीवाली  से पहले और बाद में विशेष बसों का प्रबंध होगा, लेकिन 12 नवंबर के दिन बसें कम रहेंगी। 13 नवंबर सुबह से सभी बसें अपने निर्धारित रूटों पर नियमित रूप से चलेंगी। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया कि दिवाली के दिन शाम पांच बजे के बाद बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। बसों को क्लब कर ही भेजा जाएगा। 13 नवंबर को सुबह बसें निर्धारित समय पर नहीं चल पाएंगी लेकिन दोपहर बाद बसें रोजाना के निर्धारित समय पर चलेंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours