28 नवंबर से शुरू होंगी शीतकालीन स्कूलों में इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं, देखें डेटशीट

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से लेगा। 6 दिसंबर तक चलने होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि तीसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगी। इस दौरान 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को पर्यावरण दिवस, 30 नवंबर को हिंदी और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी।

पांचवीं व आठवीं कक्षा की डेटशीट

वहीं, पांचवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी, 29 को हिंदी, 30 पर्यावरण दिवस और 1 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा आठवीं कक्षा की 28 नवंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, 29 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 30 को संस्कृत, 1 दिसंबर को गणित, 2 को हिंदी और 4 दिसंबर को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा 5 दिसंबर को विज्ञान और 6 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दु विषय के प्रश्नपत्र बोर्ड की ओर से मुहैया नहीं करवाए जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों को स्कूलों को अपने स्तर पर तैयार करवाकर परीक्षा का संचालन करना होगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours