पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा; अमृतसर के खिलचियां थानाक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो तस्करों को काबू किया है। जख्मी तस्करों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खिलचियां पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उनके खिलाफ हत्या का प्रयास, असलहा एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर किया गया है।
दोनों तस्करों की पहचान मोरिंडा (रूपनगर) निवासी सुखजिंदर सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में बताई गई है। जानकारी के मुताबिक खिलचियां थाने में तैनात एसआई सतनाम सिंह बुधवार की रात पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान वे चंदी फार्म हाउस के पास पहुंचे तो वहां सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में एक स्विफ्ट कार खड़ी थी। पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने कार भगाने की कोशिश की। सरकारी कार के चालक ने अपनी गाड़ी उक्त कार के सामने खड़ी कर दी तो कार में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।
ब्यास थाने के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जब कार के पास पहुंचने पर देखा तो दो तस्कर जख्मी थे। उन्हें काबू करने के बाद अमृतसर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की कार से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
+ There are no comments
Add yours