मोहाली, सुरेंद्र राणा: वेव एस्टेट, सेक्टर 85, मोहाली में करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वी आर वेवियन्स’ टीम ने हर्ष उलास के साथ इस पर्व को मनाया।
आयोजन टीम में अखिलेश प्रताप सिंह, अरुण कुक्कड़, श्वेता शुक्ला, दिनेश वाधवा, किरण पॉल, प्रवीण जिंदल, सुशील बत्रा, संजय सोनी, निधि जोशी और वरुण वासुदेवा शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में ‘करवा कथा’ के पाठ के साथ इस सदियों पुरानी परंपरा को मजबूत किया गया, यह प्रतीकात्मक और पवित्र कहानी है जो विवाहित जोड़ों के बीच साझा की जाने वाली भक्ति और प्रेम के सार को समाहित करती है। बता दे कि यह एक मर्मस्पर्शी क्षण था क्योंकि सभी ने गहरी श्रद्धा के साथ कथा का अनुसरण किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर की गई।
करवाचौथ के इस मौके पर डीजे कार्यक्रम रखा गया था जिसने मधुर गीतों की धुन पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विवाहित जोड़ों ने डांस फ्लोर पर खूब धमाल मचाया।
इस दौरान तंबोला खेल का भी खेला गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने उत्सुकता से अपनी किस्मत आजमाई। ये जोड़ों के लिए, आकर्षक खेल थे जो एक-दूसरे के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण करते थे, संबंध और स्नेह की भावना को बढ़ावा देते हैं।
इसके अलावा आकर्षण थे 360 डिग्री सेल्फी प्वाइंट, ‘मेरा चांद मेरे साथ’ सेल्फी प्वाइंट, गेम्स। ‘करवा क्वीन’ के लिए रैंप वॉक और स्नैक्स और डिनर का भी प्रबंध था। वेवियंस टीम ने करवा चौथ उत्सव को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी जिसमे सभी को सौहार्दपूर्ण माहौल में एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
+ There are no comments
Add yours