शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। HPU में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर नवीन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की है। प्रोफेसर की शिकायत पर बालूगंज थाना में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
आरोप है कि चारो युवकों ने पहले प्रोफेसर का रास्ता रोका। बाद में गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। जब प्रोफेसर ने युवकों को ऐसा नहीं करने से रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
प्रोफेसर ने बताया कि वह मारपीट करने वालों के नाम नहीं जानते हैं। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवकों की धरपकड़ को जाल बिछाना शुरू कर दिया है।
+ There are no comments
Add yours