दिल्ली: आज अक्टूबर का आखिरी दिन है. कल से नवंबर का नया महीना शुरू होने वाला है. अगले महीने कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. 1 नवंबर से होने वाले बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. हर महीने की शुरुआत में कई वित्तीय बदलाव देखने को मिलते हैं.
नवंबर, त्योहारों से भरा महीने है. ऐसे में इस महीने आपकी जेब पर वित्तीय बोझ का भार बढ़ सकता है. महीने की पहली तारीख को गैस के दामों से लेकर बैंक की एफडी की ब्याज दरों से लेकर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के नियमों में बदलाव होते हैं. आइए जानते हैं कि कल से क्या-क्या बदलाव होने की संभावना है.
बढ़ सकते हैं रसोई गैस के दाम?
हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस कंपनियां कीमतों का निर्धारण करती हैं. कल यानी 1 नवंबर को भी घरेलू गैस सीएनजी और पीएनजी की कीमतें जारी की जाएगी. दीपावली के त्योहार को देखते हुए रसोई गैस की खपत में ज्यादा रहेगी. ऐसे में अनुमान ये लगाया जा रहा है कि गैस के दाम बढ़ सकते हैं.
कितने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक?
नवंबर माह में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप बैंक में कोई काम है तो नवंबर के पहले सप्ताह में ही निपटा लें. 1, 5, 10, 11,12, 13, 14, 15, 19, 20, 23, 25, 26, 27, 30 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे.
इंपोर्ट ड्यूटी हो सकती है महंगी?
केंद्र सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आदि प्रोडक्ट्स पर इम्पोर्ट में छूट दी थी. अब सरकार नवंबर महीने में इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट देगी या फिर बढ़ाएगी ये सरकार के फैसले पर निर्भर करता है.
शेयर मार्केट में भी बदलाव
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने 20 अक्टूबर, 2023 को बड़ी घोषणा की थी. इसमें बताया गया था कि 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ जाएगा. यह बढ़ा हुआ शुल्क S&P BSE सेंसेक्स विकल्प पर लगाए जाएंगे. इसका असर ज्यादातर रिटेल निवेशकों पर पड़ेगा.
+ There are no comments
Add yours