पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

शिमला, सुरेंद्र पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शिमला के रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा पर राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह एवम स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने भी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा है। 1971 में भारत को अभूतपूर्व विजय दिलाने का काम का श्रेय उन्हें दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप बांग्लादेश बना। वन्ही आज सरदार बल्लभायी पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मनाया जा रहा है। आज एक अखंड भारत की देन सरदार बल्लभभाई पटेल की है। आजादी के बाद सभी रियासते स्वतंत्र थी जो जहां जाना चाहती थी जा सकती थी लेकिन उन्होंने सभी रियासतों को एक करके आज के वृहद हिंदुस्तान का निर्माण किया।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours