पति की लंबी आयु, सौभाग्य, समृद्धि और सुखी जीवन की कामना के लिए बुधवार को सुहागिनें रखेंगी करवाचौथ का व्रत, शिमला के बाजारों में आज खरीददारी के लिए उमड़ी महिलाओं की भीड़

0 min read

शिमला, काजल: पति की लंबी आयु, सौभाग्य, समृद्धि और सुखी जीवन की कामना के लिए बुधवार को सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रखेंगी। वहीं, करवाचौथ से एक दिन पहले मंगलवार को राजधानी के बाजारों में सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई।

महिलाओं की भीड़ को देखते हुए कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे। हलवाई की दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने फैनी, नारियल, मट्ठी, पेठा सरगी की खूब खरीदारी की।

इसके अलावा पूजन सामग्री रोली, मोली, गरी गोला, पंचमेवा, सुपारी, जनेऊ, करवा की भी खरीदारी की गई। उधर, करवाचौथ से एक दिन पहले महिलाओं की हाथों में मेहंदी रचाने के लिए होड़ लगी रही। रिज के टक्का बेंच के पास सुबह 8:00 बजे ही मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। घंटों महिलाओं को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

देर रात तक मेहंदी लगाने के लिए महिलाओं की आवाजाही रही। करवाचौथ पर मेहंदी के दामों में बढ़ोतरी की गई। आम दिनों में एक हाथ पर मेहंदी लगाने के दाम 150 रुपये लिए जाते हैं, लेकिन करवाचौथ पर 250 कर लिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक हाथ पर दोनों ओर मेहंदी लगाने के 500 से 600 रुपये और दोनों ओर मेहंदी लगाने के 1000 से 1200 रुपये लिए गए। कई महिलाओं को दोनों हाथों पर भरकर मेहंदी लगाने के 2500 से 3000 रुपये चुकाने पड़े। टक्का बेंच मेहंदी कारोबारी राधे श्याम वर्मा अलीगढ़ वाले ने बताया कि वे 23 सालों से यहां मेहंदी लगाने का काम कर रहे हैं। बताया कि करवाचौथ पर आम दिनों की तुलना में अधिक भीड़ होने के चलते मेहंदी लगाने के दामों में बढ़ोतरी की जाती है। पर्व के बाद दाम वैसे ही कर दिए जाते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours