शिमला, सुरेंद्र राणा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,यह परीक्षा 5 नवंबर को पूरे प्रदेश में करवाई जाएगी।इस प्रदेश स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल प्रदेश में 100 से अधिक परीक्षा केन्द्रों में 21000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने बैठेंगे।
आकाश नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष इस प्रतियोगिता को स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए करवाती है। लेकिन कोविड के बाद इस वर्ष इस प्रतियोगिता को पुनः पूरे हिमाचल में करवाया जा रहा है। इस वर्ष नकद पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई है ।उन्होंने कहा है कि इस प्रतियोगिता में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनकी विषय सूची इस प्रकार से है सामान्य ज्ञान हिमाचल, भारत, विश्व, समसामयिक विषय, रीजनिंग, धर्म एवं संस्कृति,खेल कूद, सामान्य विज्ञान, स्वतंत्रता संग्राम इत्यादि विषयों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट में होगी तथा इसके प्रश्न MCQ प्रकार के होंगे। यह परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 12:30 तक सभी तय परीक्षा केंद्रों में शुरू होगी। जिसका कुल समय डेढ़ घंटे का होगा।
इस परीक्षा में विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थियों को आकर्षक इनाम देने वाली है। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 31000 रुपए का नगद इनाम मिलेगा तथा दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 21000 तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 15000 का नगद इनाम मिलना तय हुआ है। इसके साथ -साथ चौथे, पांचवें छठे ,सातवें ,आठवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को 5000-5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे। जिला स्तर में प्रथम स्थान पर 11000 ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 7100, तृतीय स्थान पर 5100 रुपये का नगद इनाम तथा पांच 1000-1000 के सांत्वना पुरस्कार पांच विद्यार्थियों को मिलेंगे। इसके बाद स्कूल स्तर पर भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश व जिला स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर 12 जनवरी,2024 को कार्यक्रम करके पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने इस परीक्षा में बैठ रहे सभी प्रतिभागियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी है।
+ There are no comments
Add yours