शिमला, सुरेंद्र राणा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ शिमला में 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है। दृष्टिहीन संघ ने सचिवालय का घेराव भी किया लेकिन बात न बनने पर अब ये लोग कालीबाड़ी के समीप धरने पर बैठ गए है। संघ ने सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो तीन दिसंबर को शिमला में सचिवालय का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर से लोग शामिल होंगे।
राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संघ के प्रदेश महासचिव देवाचंद्र नेगी ने बताया कि बैकलॉग भर्ती में खामियां हैं जिसके चलते सभी को नौकरी मिलने में काफी समय लग जाएगा। ऐसे में कई लोगों की आयु सीमा पूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2008 में भर्ती मेले को लगाया गया था वैसे अब भी मेले का आयोजन किया जाए। सोमवार को फिर उनकी निदेशक समाज कल्याण से बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी बात नही मानती है तो तीन दिसंबर को शिमला में प्रदेश भर से उनके संगठन से जुड़े लोग सचिवालय का घेराव करेंगे और उनका यह आंदोलन आमरण अनशन की ओर बढ़ेगा।
+ There are no comments
Add yours