करवा चौथ पर नव विवाहितो को आकर्षक पैकेज: HPTDC का ऐलान; 40% तक डिस्काउंट

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने नव विवाहित जोड़ों के लिए करवा चौथ के पर्व पर विशेष एवं आकर्षक पैकेज का ऐलान किया है। नव विवाहित कपल को करवा चौथ पर HPTDC के किसी भी होटल ठहरने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट यानी कुल मिलाकर 40 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ साथ सारगी व पूजा की थाली भी मुफ्त मुहैया कराई जाएगी।

HPTDC के प्रबंध निदेशक (MD) अमित कश्यप ने कहा कि एडिशनल डिस्काउंट के साथ साथ सरगी का भी प्रबन्ध निगम द्वारा किया जाएगा। उन्हें फेणी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठड़ी इत्यादि भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ अर्घ, पूजा की थाली और करवा जिसमें चावल, उड़द दाल, दूर्बा, पुष्प और कुमकुम इत्यादि भी पर्यटन निगम द्वारा मुफ्त मुहैया करवाया जाएंगा।

करवा चौथ पर नव विवाहिंतो को परोसी जाएगी विशेष व्रत थाली

अमित कश्यप ने कहा कि करवा चौथ पर इन मेहमानों को विशेष व्रत थाली भी परोसी जाएगी। इसके अतिरिक्त करवा चौथ पूजा में आवश्यक सूखा मेवा, पुना, सुहागी जिसमें बिन्दी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी इत्यादि का प्रबन्ध भी पर्यटन निगम द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर किया जाएगा।

हर साल करवा चौथ पर यहां पहुंचते है नव विवाहित कपल

हिमाचल की अलग-अलग पर्यटन सैरगाहों पर हर साल देशभर से नव विवाहित जोड़े करवा चौथ मनाने पहुंचते हैं। खासकर मनाली, शिमला, डलहौजी, कसौली, धर्मशाला में नव विवाहितों की हजूम उमड़ता है। इसे देखते हुए HPTDC ने यह ऐलान किया है। ऐसे कपल जो हिमाचल आना चाहते है वह HPTDC के होटलों में बुकिंग कर इसका फायदा उठा सकते हैं।

HPTDC के होटलों में यादगार बनाए करवा चौथः कश्यप

MD ने कहा कि करवा चौथ पति-पत्नी के मध्य एक पवित्र बंधन का प्रतीक है और विवाहित जोड़े हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों में ठहर कर इस पवित्र त्यौहार को और भी यादगार बना सकते हैं। इसके लिए वह आकर्षक डिस्काउंट पैकेज का भी लाभ उठा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours