शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में भारतीय मुद्रा परिषद की 105 वीं कॉन्फ्रेंस और एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन में मौके पर ऐतिहासिक मुद्राओं पर देशभर से आए 40 से ज्यादा शोधार्थि शोध पत्र रखेंगे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शोधार्थी इतिहासिक मुद्राओं के पीछे के तथ्य और इसके ऐतिहासिक महत्व को लेकर चर्चा करेंगे।
भाषा एवम संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक पंकज ललित ने बताया कि भाषा व संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य संग्रहालय द्वारा इस तीन दिवसीय सम्मेलन करवाया जा रहा है। पचास से ज्यादा डेलीगेट्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिनों में पुराने सिक्कों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। सिक्कों पर हमारे इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी होती है। पुराने सिक्कों से हम इतिहास के विभिन्न राजवंशों व संस्कृति से संबंधित जानकारी मिलती हैं। भाषा व संस्कृति विभाग इतिहास व संस्कृति के संवर्धन के लिए इस तरह के आयोजनों द्वारा लगातार काम कर रही है।
+ There are no comments
Add yours