शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त सदस्य डॉ अंजु शर्मा ने आज राजभवन शिमला में पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डॉ अंजू शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीते रोज ही डॉक्टर अंजु शर्मा को लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। शपथ समारोह विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मंत्री जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर नवनियुक्त लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉक्टर अंजु शर्मा ने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगी। इस नई जिम्मेदारी में उनको अपने अध्यापन और रिसर्च कार्य के अनुभव का भी पुरा फायदा मिलेगा।
+ There are no comments
Add yours