पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) ह्यूमन राइट्स मालविंदर सिंह सिद्धू को बुधवार देर शाम मोहाली पुलिस ने विजिलेंस मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने विजिलेंस मुख्यालय में अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की कर सरकारी काम में बाधा डाली। उन्होंने कुछ दस्तावेजों को नुकसान भी पहुंचाया।
एसएसपी मोहाली डाॅ. संदीप गर्ग ने बताया कि विजिलेंस के डीएसपी वरिंदर सिंह की शिकायत पर एआईजी के खिलाफ फेज-आठ के थाने में आईपीसी की धारा 353 (लोक सेवक पर हमला) और 183 (लोक सेवक से उलझना), 323 (मारपीट) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ इससे पहले उनकी पत्नी और बच्चों ने मुख्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि एआईजी को सुबह ही पूछताछ के लिए बुला लिया था, शाम तक उन्हें नहीं छोड़ा। उनके फोन भी बंद रहे। उन्होंने कहा कि एआईजी को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच
एआईजी मालविंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो काफी समय से आय से अधिक संपत्ति और फिरौती से जुड़ी शिकायतों की पड़ताल कर रहा था। बुधवार को विजिलेंस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जब एआईजी विजिलेंस मुख्यालय पहुंचे तो वहां पर तैनात अधिकारियों ने कहा कि वह पूछताछ के दौरान अपने साथ फोन नहीं ले जा सकते हैं, हालांकि उनके पास दो फोन थे। यह बात सुनते ही एआईजी उन अधिकारियों पर भड़क गए। उन्होंने तर्क दिया कि वह एसएसपी स्तर के अधिकारी हैं। जांच में वह फोन अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन विजिलेंस के अधिकारी अड़ गए।
+ There are no comments
Add yours