Chamba News: महिला की हत्या के मामले में भतीजा और मां गिरफ्तार

1 min read

चंबा: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की चांचू धार में महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के रिश्तेदार भतीजे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हैं। पुलिस टीमें जम्मू-कश्मीर के कठुआ भी भेजी गई हैं। वहीं, मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है।जम्मू-कश्मीर से अपने मवेशियों को चराने के लिए बकरवाल समुदाय के लोग विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत आती भांदल पंचायत की चांचू धार पहुंचे थे। बीते रविवार को रफीका (28) पुत्री मामदीन गांव थेडेम डाकघर थेडेम जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर अपने घोड़ों को चराने के लिए बेटी के साथ गई थीं। वहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से आए कुछ लोगों के साथ महिला की बहस हो गई। आरोपियों ने गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।

रोती-बिलखती छोटी बच्ची को परिजनों को घटना की सूचना देने के लिए भेज दिया। बच्ची ने अपने डेरे पर पहुंचकर पूरा वृतांत बताया। इसके बाद परिवार के सदस्य पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस टीमों ने दबिश देकर हत्यारोपियों की तलाश में चांचू धार का जंगल छान मारा, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। इसके अलावा टीमें कठुआ और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना की गईं। बुधवार को पुलिस टीम ने महिला के भतीजे और उसकी मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हत्या के मामले में संदिग्ध लोगों की तलाश के लिए टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। कहा कि पुलिस जल्द मामले से पर्दा उठाएगी।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours