शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आईजीएमसी शिमला में भर्ती हो गए हैं। उन्हें रात में अचानक पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद आधी रात 3 बजे IGMC शिमला पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कर रहे है। सीएम सुक्खू अभी आईजीएमसी में ही उपचाराधीन हैं, जहां उनके सभी टेस्ट लिए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री जगत नेगी व रोहित ठाकुर भी उनकी सेहत का हाल जानने आईजीएमसी पहुंचे।
cm के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को 3 बजे पेट में दर्द के चलते मुख्यमंत्री आईजीएमसी में भर्ती हुए हैं। अभी तक जो टेस्ट हुए हैं उनमें पेट में खानपान के चलते इंफेक्शन होना इसकी वजह सामने आई है। कोई गंभीर समस्या नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में उनके अन्य रूटीन टेस्ट भी हो रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours